हेडलाइन

Chhattisgarh Weather Alert: प्रदेश में बारिश का मौसम अलर्ट, कई जगहों पर बारिश और वज्रपात के साथ आंधी-तूफान

रायपुर 18 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम बदलने लगा है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश और ओले गिर रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है, जबकि अभी कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अभी कुछ दिन और रहने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक दरअसल द्रोणिका के असर से बदले मौसम का प्रभाव पिछले दो दिन से नजर आ रहा है। प्रदेश में छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत रहेंगी। दो दिनों से राजधानी में भी हवा और बारिश से मौसम में थोड़ी नरमी दिख रही है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

इसे लेकर मौसम विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर समेत कई हिस्सों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा होगी। वही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओले की भी संभावना जताई है, समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है।वही 22 मार्च से फिर से पारा चढ़ने लगेगा। होली के पहले फिर से गरमी का प्रकोप देखने को मिलेगा।

Back to top button