पॉलिटिकलहेडलाइन

CM भूपेश आज दिल्ली जायेंगे : कल मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे पदभार.. छत्तीसगढ से मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ भी रहेंगे मौजूद

रायपुर 25 अक्टूबर 2022। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल विधिवत तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करेंगे। मल्लिकार्जुन खडरगे का पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 24 साल के बाद गैर गांधी परिवार से कोई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है। सुबह 10 बजे से होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल सहित दिग्गज मौजूद रहेंगे। व

वहीं छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। आज शाम 6 बजे की फ्लाइट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री आज रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे और फिर सुबह मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी लीडर्स को भी बुलाया
बताया जाता है कि बुधवार सुबह 10 बजे से होने वाली शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षों, पूर्व अध्यक्षों, सीएलपी लीडर, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पार्टी के मौजूदा लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

19 अक्टूबर को निर्वाचित हुए थे खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे 19 अक्टूबर को निर्वाचित हुए थे। 19 अक्टूबर आए चुनावी परिणामों में मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से चुनाव हराया था।गौरतलब है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को देशभर में पीसीसी डेलीगेट्स ने वोट किए थे।

Back to top button