बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG-रमन सिंह चुने जायेंगे विधानसभा अध्यक्ष: सत्र आज से, प्रोटेम स्पीकर दिलायेंगे विधायकों को शपथ, देखिये आज विधानसभा में आज क्या होगा

रायपुर 19 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र में विधायकों को जहां शपथ दिलायी जायेगी, वहीं राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट भी पेश होगा। सरकार बदलने के साथ ही विधानसभा का माहौल भी बदल जायेगा। एक तरफ जहां विधानसभा अध्यक्ष रहे चरणदास महंत नेता विपक्ष होंगे, तो वहीं 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी पर होंगे।

विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है। डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा था कि 18 लाख गरीबों को आवास देने की बात मुख्यमंत्री ने की है, सबसे पहला काम सरकार की ओर किया गया है। अब इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है। सबसे पहले अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। लिहाजा सत्र में अनुपूरक बजट भी इस सत्र में पारित होगा।

Back to top button