हेडलाइन

DA देय तिथि से मिले : सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री का महंगाई भत्ता वृद्धि पर जताया आभार… मनीष मिश्रा बोले- डीए देय तिथि से सरकार देती तो और अच्छा होता..

रायपुर 14 अक्टूबर 2022। राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 किये जाने का सहायक शिक्षक फेडरेशन ने स्वागत किया है। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए देय तिथि से एरियर्स की भी मांग की है। मनीष मिश्रा ने कहा कि …

राज्य सरकार ने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया है, इसके लिए हम राज्य सरकार का धन्यवाद देते हैं। साथ ही सरकार से ये मांग भी करते हैं कि देय तिथि से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाये। उम्मीद करते हैं कि जल्द अन्य मांगें भी पूरी हो जायेगी। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रयास से अब तक 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जल्द ही अन्य सुखद परिणाम भी आयेंगे।

मनीष मिश्रा, अध्यक्ष, सहायक शिक्षक फेडरेशन

अगस्त 2022 से 28 % मंहगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा था, 1 अक्टूबर 2022 से 5 % मंहगाई भत्ता वृद्धि का आदेश अवर सचिव वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है। मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगा। बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा। डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।

राज्य शासन ने छटवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वहीं छटवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

Back to top button