हेडलाइन

DPI ने प्रमोशन को लेकर DEO व JD को जारी किया निर्देश….1 सप्ताह के भीतर मांगी जानकारी..प्राचार्य के लिए प्रमोशन…

रायपुर 23 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रमोशन की तैयारी जोरों पर चल रही है। हालांकि मामला कोर्ट में है, लिहाजा प्रमोशन होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन अधिकारियों का ये मानना है कि प्रधान पाठक के प्रमोशन पर स्टे नहीं है। लिहाजा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर प्रमोशन दिया जा सकता है। सरगुजा संभाग के बाद अब रायपुर में भी प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गया है। अलग-अलग जिलों से प्रमोशन के मद्देनजर गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपत्ति का विवरण मांगा जा रहा है।

इसी कड़ी में डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश जारी कर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला टी संवर्ग से प्राचार्य टी संवर्ग में प्रमोशन के लिए अप्राप्त जानकारी को तलब किया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला स्नाकोत्तर औरर प्रशिक्षित टीव संवर्ग से प्राचार्य टी संवर्ग में प्रमोशन के लिए संलग्न सूची के अनुसार प्रधान पाठक की गोपनीय चरित्रावली एवं चल अचल संपत्ति का विवरण अभी तक नहीं मिला है। 1 सप्ताह के भीतर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मांगी गयी है।

Back to top button