बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

महादेव एप मामले में ED फिर हुई सक्रिय, गिरफ्तार कांस्टेबल की पत्नी को भेजा समन

भिलाई 30 दिसंबर 2023। महादेव एप मामले में ईडी एक बार फिर से सक्रिय हो गयी है। ईडी ने पूछताछ के लिए पुलिस आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव को समन भेजा है। भीम यादव दुर्ग पुलिस में आरक्षक है। महादेव एप मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में ईडी ने भिलाई हाउसिंग बोर्ड में असीम दास के घर रेड किया था, जहां करोड़ों रुपए बरामद हुए थे। असीम दास से पूछताछ के अधार पर भीम यादव गिरफ्तार हुआ था। अब भीम की पत्नी को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है।

हालाकि ईडी जब घर पहुंची गेट पर ताला मिला है। घर के बाहर ईडी ने समन चस्पा किया है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर लगातार ईडी और पुलिस की कार्रवाई जारी है। ईडी ने महादेव एप आईडी मामले में दुर्ग के आरक्षक भीम यादव को 3 नवंबर को ही गिरफ्तार किया था। उनके ठिकानों से करीब 7 करोड़ नगद बरामद किया गया था।वहीं 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे। जिसके बाद ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया था। आरक्षक को 7 दिन और असीम दास उर्फ बप्पा को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया था।

Back to top button