हेडलाइन

ED ब्रेकिंग : IAS समीर विश्नोई, सूर्यकांत सहित सभी आरोपियों की 152.31 करोड़ की संपत्ति अटैच… ईडी ने मामले में अब तक 100 लोगों के बयान किये दर्ज…

रायपुर 10 नवंबर 2022। कोल लेवी और मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में 152.31 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच की है। ईडी के मुताबिक पिछले दिनों कोरबा और रायगढ़ के डीसी कार्यालयों में खनन विभागों सहित 75 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और आपत्तिजनक साक्ष्य एकत्र किए।

ईडी ने करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक ईडी ने सूर्यकांत तिवारी (65 संपत्ति), सौम्या चौरसिया (21 संपत्ति), समीर विश्नोई आईएएस (5 संपत्ति), सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

Back to top button