बिग ब्रेकिंगशिक्षक/कर्मचारी

शिक्षा विभाग Good News : प्रधान पाठक को रिटायरमेंट के ही दिन मिली पेंशन की स्वीकृति … उधर ट्रेजरी आफिस के कर्मी को सेवानिवृति तिथि से जारी हुआ पेंशन आदेश

कलेक्टर ने सौंपी श्री जगरन्नाथ सिंह को पेंशन स्वीकृति का आदेश
बलरामपुर 30 नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर के प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह को उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन स्वीकृति के आदेश देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रधान पाठक श्री जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष 10 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्होंने 15 जनवरी 1982 में एक शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवाएं प्रारंभ की थी।
      इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पहले ही संबंधित कर्मचारी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर लें तो सम्भव है, कि निर्धारित सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन का भुगतान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने में हो रही असुविधा को देखते हुए, जिला कोषालय कार्यालय में  विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर में पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र आसानी से जमा करा सकते हैं, यह शिविर महिने के प्रत्येक शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही अन्य दिनों में पेंशनर बैंक शाखा के अलावा किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

सेवानिवृत्त तिथि को रेखलाल सोनवानी का पेंशन आदेश जारी

जिला कोषालय रायपुर में सुरक्षा कार्य हेतु तैनात प्रधान आरक्षक श्री रेखलाल सोनवानी का आज 30 नवंबर को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री इमरान खान द्वारा पेंशन प्राधिकार आदेश प्रदान कर उनके स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री पी. एल. साहरा ने कहा कि सुरक्षा कार्य में तैनात सैनिक हमारे राष्ट्र के प्रहरी है। जिनके कारण हम सब चैन की नींद लेते है, उनके प्रति जितना भी कृतज्ञता व्यक्त करे उतना ही कम है।श्री रेखलाल सोनवानी द्वारा अधिवार्षिक तिथि को ही पेंशन प्राधिकार आदेश (पीपीओ) प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए संभागीय कार्यालय एंव कोषालयीन परिवार के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री के. एन. चंद्राकर, अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुश्री शिखा जैन, सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री छायारानी सिंह एवं श्री तुलसी राम साहू, सहायक प्रोग्रामर श्री सुनील कुमार शर्मा, श्री प्रकाश ठाकुर, श्री गोविंद राम बसोने, श्री रामाधार साहू, श्री अफरोज खान, श्री संकल्प देवांगन, श्री आशीष तिवारी, श्रीमती यामिनी देवांगन,श्री फूलचंद कोशले, सुश्री आकांक्षा शर्मा, श्रीमती सोनिया साहू, श्रीमती रंजू साहू, श्री मुकेश व्यास, श्री त्रिलोक चंद, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री रिंकू तिवारी, श्रीमती फातिमा जोहरा खान, श्री शीतलकुजूर, श्री उमेश साहू, श्री सुरेश तिवारी श्री विक्की सिका आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button