बिग ब्रेकिंग

CG कोरोना : 10 जून को मिले थे 23 मरीज, 18 को बढ़कर आंकड़ा पहुंच गया 94….एक्टिव मरीजों की संख्या भी 102 से बढ़कर हो गयी 406… देखिये एक सप्ताह में कैसे कहां कितने बढ़े मरीज

रायपुर 17 जून 2022 । छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। आये दिन कोरोना के मरीज प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं। एक वक्त जब कोरोना के एक्टिव केस 30 के करीब पहुंच गया था, वो अब बढ़कर एक बार फिर से 400 के पार पहुंच गया है। प्रदेश रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कोरोना के लगातार बढ़े हुए मरीज सामने आ रहे हैं। दुर्ग में तो आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में ये हाल के महीनों में सबसे ज्यादा आंकडा है। रायपुर में 19 और बिलासपुर में शनिवार को आंकड़ा 11 था। चौकाने वाली बात ये है कि 10 जून प्रदेश में एक्टिव केस 102 थे, जबकि 18 जून को ये आंकड़ा 406 हो गया। एक सप्ताह में कोरोना के आंकड़े परेशान करने वाले हैं।

आइये देखते हैं कोरोना के आंकड़े 10 जून से लेकर 18 जून तक के बीच कितने बढ़े हैं।

वहीं 17 जून को प्रदेश में 78 नये मरीज मिले थे। 17 जून को एक्टिव मरीजों की संख्या 339 थी। रायपुर में 17 जून को एक्टिव केस 111 थे।

16 जून को प्रदेश में कोरोना के 75 नये मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवावार को 55 से ज्यादा नये मरीज मिले थे। 16 जून को एक्टिव मरीजों की 284 थी।

इसेस पहले अगर हम 15 जून के आंकड़ों को देखें तो 15 जून को 55 से ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर के अलावे दुर्ग में कोरोना के केस बढ़ते दिख रहे थे।

वहीं 14 जून के मरीजों के आंकड़ों को देखें तो 38 नये मरीज मिले थे,। 14 और 16 जून के बीच मरीजों की संख्या में दोगुनी की बढ़ोत्तरी हो गयी है।

इससे पहले 13 जून को जो आंकड़े मिले थे, उसके मुताबिक प्रदेश में कुल 43 केस थे, जो पिछले कुछ महीने में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या थी। कल भी रायपुर में 18 नये केस थे, वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 167 थी।

12 जून 2022 को कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को प्रदेश में कुल 20 नये मरीज मिले थे। रविवार को भी रायपुर में ही सबसे ज्यादा 8 नये मरीज मिले थे। हालांकि उस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 136 ही थी, जो अब बढ़ते-बढ़ते 195 तक पहुंच गया है।

11 जून 2022 के कोरोना के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के 11 जून को 27 नये मरीज मिले थे। 11 को रायपुर में 11 नये मरीज मिले हैं। हालांकि 11 जून को 123 एक्टिव मरीज मिले थे।

10 जून 2022 को कोरोना के प्रदेश में मरीज कुल 23 मिले थे। 10 जून को रायपुर में 9 नये मरीज मिले हैं। 10 जून को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 102 थी, लेकिन अब आंकड़ा 195 एक्टिव मरीजों का हो गया है।

Back to top button