हेडलाइन

जोगी कांग्रेस में बागियों का प्रवेश जारी, एक ही दिन में दो लोक गायक घराने के लोग हुए शामिल, दोनों को दिया जायेगा टिकट

रायपुर 27 अक्टूबर 2023। भाजपा-कांग्रेस के बागी नेता अब धीरे-धीरे जोगी कांग्रेस का दामन थामने लगे हैं। लगातार जोगी कांग्रेस में प्रवेश के साथ ही उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट भी दी जा रही है। शुक्रवार को दो लोक गायक घरानों से लोगों ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की सदस्यता ली। एक तरफ से जहां लोकगायक व कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस छोड़ कर JCCJ प्रवेश किया, तो वहीं दूसरी तरफ लोक गायक व मस्तूरी से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया की बहू नेहा भारती ने भी जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली है। अमित जोगी ने नेहा भारती को JCCJ की सदस्यता दिलायी। जानकारी के मुताबिक नेहा भारती को जोगी कांग्रेस बिल्हा से चुनाव मैदान में उतारने वालीहै।

वहीं लोक गायक गोरेलाल बर्मन को पार्टी पामगढ़ से प्रत्याशी बनायेगी। जोगी कांग्रेस के बाद गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ में मेरे लिए मान-सम्मान की लड़ाई है। मैं 20 साल कांग्रेस को दिया,मुझे टिकट नहीं दी। गोरेलाल ने दावा किया कि वो कांग्रेस और BJP प्रत्याशी हरायेंगे। वहीं JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस बैटिंग और BJP बालिंग कर रही है, JCCJ ऑलराउंडर है, हमारे बिना मैच नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि गोरेलाल बर्मन हार गए तो,में राजनीति छोड़ दूंगा।

Back to top button