Businessकृषि

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स

तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स,अगर इस सीजन तक किसान लहसुन की खेती करना चाहते है तो उन्हें खास तरह की उन्नत किस्मों का इस्तेमाल करना आवशयक होगा,तो आइये आज हम आपको बताते है लहसुन की खेती के बारे में डिटेल से तो बने रहिये अंत तक-

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स

Read Also: 5000mAh की लम्बी बैटरी वाला Realme 5g Smartphone के लक्जरी कैमरे ने उड़ाई Dslr नींद

Garlic की खेती के लिए उपजाऊ किस्मे 

लहसुन की गोदावरी,श्वेता और भीमा ओमेरी जैसी किस्मों ज्यादा फायदेमंद होती है इतना ही नहीं Garlic की राजली गादी जी-451,फवरी,सलेक्षन-2 और सलेक्षन-10 किस्में अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.इन बीजों को क्षेत्र के वातावरण और मिट्टी के हिसाब से इन किस्मो की बुआई की जाती है।अगर किसान Garlic की खेती कर रह है।तो कुछ बातें ध्यान रखनी बहुत जरुरी है।इससे उनकी फसल अच्छी होगी इसमें सबसे पहले खेत की कम से कम तीन बार जोताई करानी पड़ेगी। भरपूर मात्रा में खाद न डालें।

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स

Garlic की खेती हेतु करे ये काम 

एक हेक्टेयर खेत में 100 किलो ग्राम नाइट्रोजन,50 किलो फास्फोरस,पोटाश और सल्फर का इस्तेमाल किया जाता है।लेकिन 100 किलो नाइट्रोजन खेत में एक ही बार में नहीं डालना चाहिए।ऐसा करने से फसल को नुकसान हो सकते है।फसल लगाते समय 35 किलो,लगाने के 30 दिन बाद 35 किलो और 45 दिन बाद 30 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खास का प्रयोग करे।

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स

Garlic की फसल लगाने से पहले करे ये सब-

खेत की जुताई और खाद डालने के बाद फसल को लगाने के लिए इस बात का ख्याल रखें।इसके लिए इस बात का ध्यान रखना है कि कतार की दूरी 15 सेंटी मीटर होना जरुरी होता है। वहीं पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटी मीटर होने ही चाहिए।फसल रोपने के बाद खरपतवार हटाना बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए।नहीं तो इससे फसल को नुकसान हो सकते है।इसके लिए उन्हें खेत में पेंडामेथलिन की 3.5 से 4 मिली दावा की मात्रा को एक लीटर पानी में डालकर इसका प्रयोग करना चाहिए।

Farming of Garlic: तगड़ा मुनाफा पाने के लिए नए तरीको से करे लहसुन की खेती,जाने टिप्स

Garlic की फसल का भाव

Garlic की फसल का भाव 40 रुपये प्रति किलो मानें तो 13 टन की पैदावार से आपको 5.2 लाख रुपये ला लाभ मिल सकता है।इसमें से अगर सवा लाख रुपये लागत निकाल कर आपको 4 लाख रुपये का मुनाफा होगा।

Back to top button