Business

मोदी सरकार ने दी 3 सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने की मंजूरी, होगा 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश,टाटा के पास आई ये बड़ी जिम्मेदारी

ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनने के देश के लक्ष्य को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को 1.26 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर फैक्ट्री स्थापित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “तीनों यूनिट को बनाने का काम अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा.’ बता दें कि इनमें से दो फैक्ट्री गुजरात में और एक फैक्ट्री असम में लगेगी.

गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी. इसमें 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसके अलावा, टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से असम के मोरीगांव में भी सेमीकंडक्टर फैक्ट्री स्थापित करेगी.

मोदी सरकार ने दी 3 सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने की मंजूरी, होगा 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश,टाटा के पास आई ये बड़ी जिम्मेदारी

Read more: 1 मार्च से बंद हो जाएंगे बिना KYC वाले फास्टैग, फौरन करें ये काम

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने घोषणा की थी कि असम में जल्द ही राज्य सरकार और टाटा समूह का संयुक्त रूप से निर्मित पहला सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट होगा. चंद्रशेखर के अनुसार, भारत को पैकेजिंग, डिजाइन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट से लेकर सेमीकंडक्टर सेक्टर में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

मोदी सरकार ने दी 3 सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने की मंजूरी, होगा 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश,टाटा के पास आई ये बड़ी जिम्मेदारी

Read more: शाहरुख खान और गौरी खान ने की थी तीन बार शादी,6 साल तक किया था एक-दूसरे को डेट

गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री

वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी पावर, जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएगी. साणंद की इस फैक्ट्री में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है.

 

 

 

Back to top button