शिक्षक/कर्मचारी

वेतन विसंगति को लेकर फेडरेशन ने की प्रमुख सचिव से मुलाकात, प्रमुख सचिव ने जल्द विचार करने का दिया आश्वासन

रायपुर 22 मई 2023। शिक्षा विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। अब फिर से वेतन विसंगति की आवाज उठने लगी है। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मुलाकात की।

आलोक शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार स्तर पर चर्चा चल रही है, सरकार जल्द ही इस मामले में निर्णय लेगी। आपको बता दें कि पूर्व में जब वेतन विसंगति की बातें उठ रही थी, तो उस दौरान अधिकारियों की तरफ से यही आश्वासन दिया जाता रहा है कि प्रमोशन की प्रक्रिया के बाद वेतन विसंगति के संबंध में सरकार सोचेगी।

अब सभी संभाग का प्रमोशन लगभग खत्म होने को है, लिहाजा सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति को लेकर प्रयास शुरू कर दियाहै। ज्ञापन में फेडरेशन ने कहा कि अभी तक विभाग की तरफ से बनी कमेटी ने भी अपना रिपोर्ट नहीं सौंपा है, ऐसे में रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपा जाये और वेतन विसंगति की दिशा में प्रयास किया जाये।

Back to top button