हेडलाइन

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की हालत गंभीर, आक्सीजन सपोर्ट पर, बाथरूम में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली 25 मई 2023। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर है। उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबर है कि जैन की सेहत लगातार गिर रही है, ऐसे में वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।  उन्हें एलनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।

जेल प्रशासन के अनुसार जैन जेल अस्पताल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। सामान्य कमजोरी की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था। बाथरूम में गिरने के बाद उनके पीठ, कंधा और बाएं पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि  गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब की यह घटना है. जैन बाथरूम में गिर गए थे. डॉक्टरों ने जैन की जांच की है और उनके सेहत सामान्य है. फिलहाल उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया है. जैन ने पीठ, टांग और कंधों पर दर्द की शिकायत की थी. तिहाड प्रशासन के मुताबिक उनकी सर्जरी होनी है, उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे. स्पाइन में उन्हें परेशानी हो रही है. इससे पहले भी सोमवार को उन्हें अस्पताल में स्पाइन टेस्ट के लिए लाया गया था.

Back to top button