हेडलाइन

चार महीना बचा है, आपका विधायक फिर RTI लगायेगा और दारू ढोएगा, ये क्या बोल गये पुराने मंत्रीजी

श्रीकांत सिंह@ nwnews24.com

मनेन्द्रगढ़ 8 जून 2023। चुनावी सरगर्मियों के बीच अब आरोपों के जले-बुझे तीर भी छोड़े जाने लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे बयानों के बीच भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने विवादित बयान दिया है। चुनावी वक्त में ये बयान बेशक ही तालियां और सुर्खियां बटोरने के लिए दिया गया हो, लेकिन हकीकत में कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा को आने वाले दिनों में घेर भी सकती है।

यूं भी मंत्री भैयालाल राजवाड़े आये दिन विवादों में घिरते रहते हैं। अब उनका एक बयान इन दिनों नये विवाद की तरफ इशारा कर रहा है। दरअसल मंच पर एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो पर तंज कसते हुए नये विवाद को जन्म दे दिया। भैयालाल राजवाड़े ने जनकपुर में आयोजित आक्रोश सभा के मंच से कहा कि …

4 महीना अभी और बचा है, आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा। स्व गुलाब सिंह जब विधायक थे, तो उसके घर मे गुलाब कमरो रहता था, खाना बनाता था और दारू ढोके लाता था और हचक के पिलाता था।

भैयालाल राजवाड़े, पूर्व मंत्री

आपको बात दें कि भैयालाल के बयान के बाद जहां कार्यकर्ताओं ने तालियां बजायी, तो वहीं मंच पर बैठी चंपा देवी पावले सहित अन्य नेंता ठहाका मारकर हंसने लगे। आपको याद होगा 2018 में चंपादेवी पावले को ही हराकर गुलाब कमरो ने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था।

चंपा देवी पावले को हराकर गुलाब बने थे विधायक

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद मनेंद्रगढ़ विधानसभा भारतपुर सोनहत सीट बनी, जहां परिसीमन के बाद तीन चुनाव हुए हैं। जिसमें से दो बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस जीती है। पिछले तीन चुनाव में भाजपा ने यहां दो उम्मीदवार बदले, लेकिन हार के बाद भी कांग्रेस का गुलाब कमरो पर भरोसा बरकार रहा। 2008 में भाजपा से फूलचंद सिंह ने चुनाव जीता था, जबकि  2013 में चंपादेवी पावले ने जीत दर्ज की थी, वहीं 2018 में चंपादेवी को गुलाब कमरो ने हराकर पहली जीत दर्ज की थी। सोनहत, जनकपुर ब्लाक और मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ज्यादातर ग्राम पंचायतों को मिलाकर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र का गठन किया गया है।

Back to top button