बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

Police Recruitment: सूबेदार, SI व प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों पर लिखित परीक्षा खत्म, 136 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रायपुर 29 मई 2023। छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो गयी है। इस दौरान 91.66 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक फिंगर प्रिंट सहित अन्य 8 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी को खत्म हुई। व्यापम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में 185 अभ्यर्थियों में से 174 उपस्थित रहे, बिलासपुर में 549 अभ्यर्थियों में से 506 उपस्थित रहे, दुर्ग में 441 अभर्थियों में 400 मौजूद रहे, जगदलपुर में 76 में से 69 उपस्थित रहे, रायपुर में 379 अभ्यर्थियों में से 345 उपस्थित रहे।

व्यापम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फिजिकल में चयनित 1630 अभ्यर्थियों में 1494 अभर्थियों ने लिखित परीक्षा दी, जबकि 136 अनुपस्थित रहे। इससे पहले ये परीक्षा 6 नवंबर को 2022 को ही होने वाली थी, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गयी थी। आज ये परीक्षा सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हुई।

Back to top button