बिग ब्रेकिंग

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना का पिक हुआ खत्म…. लगातार घट रहे हैं मरीज, हालांकि मौत की दहशत बरकरार… देखिये आज के आंकड़े

रायपुर 3 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पिक चला गया है। लगातार कोरोना के मरीज घट रहे हैं। प्रदेश में ाज 2454 नये मरीज मिले हैं, वहीं 12 मौतें हुई है। प्रदेश में आज कोरोना के 3836 मरीज स्वस्थ्य भी हुएहैं। दुर्ग में आज 286 कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में आज 284 केस आये हैं। दुर्ग में आज दो मौत हुई है, हालांकि रायपुर में आज एक भी मौत नहीं हुई है।

बिलासपुर में 156, बलरामपुर में 104, कांकेर में 163 नये मरीज मिले हैं।

Back to top button