Business

मुंह के बल गिरा सोना, फिसलकर 54 हजार पर पंहुचा गोल्ड, देखे आज क्या है सोने और चांदी के रेट

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम (Gold Price Today) में गजब का उछाल देखने को मिल रहा है। गोल्ड (Gold Rate) के बढ़ते दाम को देखने के बाद मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्‍ड 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊपर चला गया है। लेकिन गुरुवार शाम को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

मुंह के बल गिरा सोना, फिसलकर 54 हजार पर पंहुचा गोल्ड, देखे आज क्या है सोने और चांदी के रेट

आज यानी 16 मई को सुबह के समय में सोने के दाम में भयंकर उछाल देखने को मिली थी, लेकिन अब सूरज ढलते ही गोल्ड के दाम में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, चांदी के दाम (Silver Price) में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है।

चांदी के भाव 86 हजार के पार पहुंच गए हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई रहेगी। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिन और इंतजार कर लेना चाहिए। तो आईए देखते हैं आज सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट क्या हैं।

आज क्या है सोने और चांदी के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 73476 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया था, लेकिन शाम होते ही सोने के रेट में हल्की कमी देखने को मिली है, अब गोल्ड के दाम कम होने के बाद 73438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने आज मॉर्निंग तक 73182 रुपये प्रति दस ग्राम बिकता हुआ दिख रहा था, जो अब घटकर 73144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पंहुचा है।

Read more : DSP और डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अफसर नाबालिग बच्चों को बना रहे थे हवस का शिकार, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने राज्य सरकार के बड़े अफसर सहित 21 को किया अरेस्ट

वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का रेट आज मॉर्निंग तक 67304 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब कम होकर 67269 रुपये पर आ गया है। जबकि, 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 54107 रुपये प्रति तोला में बिकता नजर आया।

मुंह के बल गिरा सोना, फिसलकर 54 हजार पर पंहुचा गोल्ड, देखे आज क्या है सोने और चांदी के रेट

वहीं, 585 प्योरिट(14 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस सुबह तक 42984 रुपये प्रति तोला देखा गया था, जो अब कम होने के बाद 42961 रुपये प्रति तोला हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 85700 रुपये से बढ़कर 86230 रुपये हो गई है।

Back to top button