टॉप स्टोरीज़

GOLD Price: सोने का रेट गिरा….चांदी के दाम में भी आई कमी, जानिए लेटेस्ट भाव…

रायपुर 7 जून 2022 सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर सप्ताह के दूसरे ही दिन थमता नजर आया. सोना कीमतों में आज 400 से लेकर 450 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. निवेशकों का सकारात्मक रूख नहीं होने से दोनों में आज गिरावट रही. चांदी की औद्योगिक मांग में भी कमी देखने को मिली. बड़े बॉयर्स के आज ऑर्डर सीमित रहे.

जयपुर, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, बैगलोर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर सहित देशभर के सभी प्रमुख सराफा बाजारों में आज सुस्ती रही. विदेशी निवेशकों का समर्थन नहीं मिलने सभी प्रमुख बाजारों में भी गिरावट रही.

सोना और चांदी कीमतों में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन गिरावट नजर आई. जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट में आज 450 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. सोना 22,18 और 14 कैरेट में आज 400 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज मंदा रहा, चांदी एक बार फिर से 64 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे रही. चांदी आज गिरावट के साथ 63 हजार 600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 600 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.

Back to top button