हेडलाइन

GOLD RATE: सोना- चांदी की कीमत में आई गिरावट….जानिए आज का दाम…

नई दिल्ली 20 जून 2022 कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में कमी आई है. आज ग्राहक बीते शुक्रवार के मुताबिक सस्ती दरों पर खरीददारी का लाभ लेस सकेंगे. बता दें सोना- चांदी की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं. केवल शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होती.
चांदी भी हुई कमजोर
अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 509 रुपए सस्ती होकर 61,067 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर भी दोपहर 1 बजे ये 130 रुपए लुढ़ककर 60,807 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,842 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,841.99 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

सोने में आ सकती है तेजी
एक्सपर्ट्स के अनुसार बढ़ती महंगाई और शेयर मार्केट में गिरावट के चलते सोने में निवेश आपको फायदा दिला सकता है। इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार तक जा सकता है।
इसके अलावा सोना- चांदी की कीमतों को जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं.
कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने और चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 105 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 104 रुपये कम हो गई है. बीते दिन के मुकाबले 916 शुद्धता का सोना 96 रुपये कम दाम में बिक रहा है. 750 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये सस्ता मिल रहा है. 585 शुद्धता का सोना 62 रुपये सस्ता हो गया है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत आज 509 रुपये कम हो गई है.

Back to top button