हेडलाइन

गरीबों के लिए राहत की खबर: सरकार की बड़ी घोषणा, एक हजार नहीं अब सिर्फ 500 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर!…

राजस्थान 19 दिसंबर 2022: राजस्थान की गहलोत सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि गरीबों को साल में 12 सिलेंडर देगी। इसके लिए उन्हें प्रति सिलेंडर 500 रुपये देने होंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। सीएम अशोक गहलोत ने आगामी 1 अप्रेल से गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। गहलोत ने यह घोषणा सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में की। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए जिस मंच से यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

गहलोत की इस घोषणा को राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनका बड़ा दांव माना जा रहा है। राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद के बीच इस घोषणा के कई मायने लगाए जा रहे हैं। गहलोत ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब राजस्थान सरकार कई मोर्चों पर विपक्ष के निशाने पर है। गहलोत ने इस दौरान केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाने साधे। गहलोत की इस घोषणा पर प्रदेश में अब सियासत और गरमाएगी।

साल में दिए जाएंगे 12 सिलेंडर
गहलोत ने कहा, ‘मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से हैं, गरीब हैं, उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं, उस श्रेणी का अध्ययन करवाएंगे उसके बाद, एक अप्रैल के बाद साल में 12 सिलेंडर… 1040 रुपये वाला सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ये मैं आपसे वादा करना चाहता हूं।’

‘बाकी घोषणाएं बजट में करेंगे’
उन्होंने कहा, ‘महंगाई के वक्त में राहुल गांधी ने हमें कहा है कि आप क्या कमी कर सकते हैं, हमें कई सुझाव मिले हैं लोगों से, जिनका अध्ययन कर रहे हैं। मैं अगले महीने बजट पेश करूंगा, इसलिए इस मौके पर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा बाकी घोषणाएं मैं बजट में करूंगा।’

‘पीएम मोदी ने गरीबों के साथ किया नाटक’
गहलोत ने आरोप लगाया कि उज्ज्वला योजना के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ नाटक किया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा एलपीजी कनेक्शन दे रहे हैं, चूल्हा दे रहे हैं … आज वे टंकियां खाली पड़ी रहती हैं कोई ले ही नहीं रहा, क्योंकि 400 रुपये से 1040 रुपये कीमत हो गई है सिलेंडर की।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो बीपीएल से हैं, गरीब हैं, उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं, उस श्रेणी का अध्ययन करवाएंगे उसके बाद, एक अप्रैल के बाद साल में 12 सिलेंडर, 1040 रुपये वाला 500 रुपये में देंगे सबको, ये मैं आपसे वादा करना चाहता हूं।’

PM Ujjwala Yojana लेने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए

उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है।
बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो।
आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी।
बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी।
एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें।

Back to top button