बिग ब्रेकिंग

Good न्यूज़: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर …..रेलवे का बड़ा फैसला

नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। कोरोना की वजह से रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी. इसकी जगह स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही थीं. लेकिन अब क्योंकि कोरोना भी काबू में है और स्थिति भी काफी नियंत्रण में है, ऐसे में अब ट्रेन को पुराने सिस्टम से चलाने पर फैसला लिया गया है। माना जा रहा कि जल्द ही 1700 ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया जाएगा।

स्पेशल ट्रेनों की जगह रेगुलर ट्रेनें चलेगी। यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब पहले की तरह सामान्य ट्रेनों जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। इसके साथ ही स्पेशल किराए की जगह फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू होगा।

रेलवे न पैसे चार्ज करेगा, न रिफंड करेगा

रेलवे के मुताबिक, पहले से ही बुक किए गए टिकट पर न तो रेलवे किसी तरह के पैसे चार्ज करेगा और न ही रेलवे किसी तरह का रिफंड देगा। सीआरआईएस से इस संबंध में जरूरी बदलाव करने को कहा गया है।

अगले कुछ दिनों में फैसला होगा लागू

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर काम करना शुरू कर देंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे।

Back to top button