Technology

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details जाने कैसे

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details जाने कैसे,गूगल ने अब Data Safety के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से Google search results से डाटा को हटाने के लिए आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि, कई बार हमारे सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल नंबर, पता (घर का एड्रेस) और यहां तक की बैंक डिटेल भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती हैं,तो इस समस्या से बचने के लिए गूगल ने लाया नया फीचर जिसके बारे में हम देंगे आपको पूरी जानकारी तो बने रहिये अंत तक-

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details जाने कैसे

Read Also: कम लागत में बम्फर पैदावार देगी इलायची की खेती जाने खेती करने की अनोखी टिप्स

रिजल्ट्स अबाउट यू ( Results about you)

गूगल (Google) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए रिजल्ट्स अबाउट यू (Results About You) की सुविधा शुरू हो गई है। इस फीचर्स (Features) की मदद से निजी जानकारी को गूगल से हटाया जा सकता है। इस फीचर्स की मदद से आप खुद अपनी पर्सनल जानकारी को हटा सकते हैं।

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details जाने कैसे

  • इसके लिए आपको गूगल सपोर्ट पेज (Google Support Page) पर विजीट करना होगा।
  •  इसके बाद फिर उस यूआरएल (URL) का उल्लेख करते हुए फॉर्म को पूरा भरना है, जिसे आप सर्च रिजल्ट से हटाना चाहते हैं।
  • इसमें आप एक साथ कई सारे यूआरएल (URL) भी इस फॉर्म में एड कर सकते हैं।
  • इसके बाद गूगल इन सभी पेज को वेरीफाई करेगा।
  • गूगल आपकी दी गई जानकारी सही होने पर उसे बंद कर देगा। हालांकि इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है।

Google News: गूगल से डिलीट करे अपनी Personal Details जाने कैसे

रिक्वेस्ट ऐसे ट्रैक करें (Track requests like this)

इस प्रक्रिया के बाद आप अपनी रिक्वेस्ट (Request) को ट्रैक (Track) कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल एप (Google app) पर जाकर (Results About You) पर जाना है और अपनी प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) पर क्लिक करते ही रिक्वेस्ट के स्टेटस को देख सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर रिक्वेस्ट स्टेटस देखने के साथ आप नई रिमूव रिक्वेस्ट (Remove Request) भी एड कर सकते हैं।

Back to top button