बिग ब्रेकिंग

यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के कई छात्र भारत लौटे…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में छात्रों से की मुलाकात…ट्वीट कर लिखा….

रायपुर 27 फरवरी 2022। यूक्रेन से छात्रों की पहली फ्लाइट भारत पहुंची है। कल देर शाम मुंबई पहुंची फ्लाइट में कई छत्तीसगढ़ के भी छात्र थे। मुंबई से सभी अब दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां वो अब छत्तीसगढ़ आयेंगे। आज दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ फोटो ट्वीट कर लिखाहै कि हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है। आपको बता दें कि बच्चों के यूक्रेन में फंसे होने की खबर से मुख्यमंत्री बहुत चिंतित थे, उन्होंने इस मामले में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की थी। साथ ही उन्होंने यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले छात्रों और लोगों का खर्च उठाने की भी घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भारत सरकार द्वारा विमान व्यवस्था से यूक्रेन से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों के दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ पहुंचने के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने छात्रों और नागरिकों को उनके सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नोडल प्रभारी भी इस मामले में बनाया है, वहीं हेल्प डेस्क भी तैयार किया है, जो जरूरी जानकारी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैय्या करा रहा है।

 

Back to top button