बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

सुधरे नहीं, तो स्थिति फिर होगी भयावह…. पिछले हफ्ते मिले कोरोना के एक लाख के ऊपर केस, 250 से ज्यादा की मौत

नयी दिल्ली 25 जुलाई 2022। देश में कौरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गयी है। छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, यूपी सहित कई राज्यों में कोरोना डरावनी रफ्तार से बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के देश में 1 लाख से ज्यादा केस आये हैं। वहीं 250 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। 18 जुलाई से 23 जुलाई तक 274 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 1 लाख 38 हजार केस मिले। इसमें 21 जुलाई को सबसे ज्यादा 21,880 नए केस मिले थे और 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई थी.

छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में औसतन हर दिन 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में लोगों की मौत भी हो रही है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में लगातार मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश भर के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो देश में 16,866 नए केस मिले हैं और 18,148 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं 41 लोगों की मौत भी हुई है.

इस समय एक्टिव केस 1,50,877 हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 7.03 प्रतिशत है. अगर इन आंकड़ों को देखें तो 18 जुलाई से 23 जुलाई के बाद आज सबसे कम नए केस मिले हैं नहीं तो ये आंकड़ा बीस हजार प्रति दिन नए केस के पार भी पहुंच गया था. जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि 21 जुलाई को सबसे ज्यादा नए केस मिले थे. और 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई.

Back to top button