ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

IPS ब्रेकिंग: राजेश मिश्रा डीजी जेल बने, संविदा नियुक्ति के बाद राज्य सरकार ने पोस्टिंग आदेश किया जारी, मौजूदा जिम्मेदारी के साथ जेल का एडिश्नल चार्ज मिला

रायपुर 2 फरवरी 2024। IPS राजेश मिश्रा को राज्य सरकार ने डीजी जेल बनाया है। आज ही उन्हें राज्य सरकार ने सेवा निवृति के बाद संविदा नियुक्ति दी थी। वो संविदा नियुक्ति के बाद ओएसडी पीएचक्यू बनाये गये थे, अब उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। राजेश मिश्रा को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ डीजी जेल का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। अभी डीजी जेल का चार्ज संविदा पर नियुक्त संजय पिल्ले के पास था।

संविदा नियुक्ति के बाद से ही अटकलें लग रही थी, उन्हें कोई अच्छा पोस्ट मिल सकता है। अब उन्हें डीजी जेल बनाया गाय है। आपको बता दें कि राजेश मिश्रा का नाम डीजीपी के लिए भी चल रहा था, लेकिन उन्हे एक्सटेंशन नहीं मिल पाया, जिसके बाद वो 31 जनवरी को रिटायर हो गये। राजेश मिश्रा को अब राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति दी है। प्रतिनियुक्ति से 2022 में छत्तीसगढ़ लौटे राजेश मिश्रा प्रदेश में बिलासपुर आईजी के बाद कोई अच्छी पोस्टिंग नहीं पा सके थे। हालांकि केंद्र में वो सीआरपीएफ में जरूर रहे थे। छत्तीसगढ़ लौटने के बाद वो डीजी प्रमोट हो गये थे, लेकिन वो फारेंसिंग साइंस से ही रिटायर हो गये।

Back to top button