पॉलिटिकलहेडलाइन

Adipurush Movie Controversy: छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने केंद्रीय मंत्री ने की मांग, तो CM भूपेश बोले, मत जाईये देखने जबरदस्ती है क्या

रायपुर 18 जून 2023। फिल्म आदिपुरुष को लेकर सियासत गर्म है। छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग तेजी से उठ रही है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है। इधर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के फ़िल्म आदिपुरुष पर छग में प्रतिबंध लगाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने रेणुका सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ..

फिल्म में अगर कुछ ऐसी बातें कही गयी है तो इसका सबसे अच्छा तरीका यही है कि लोग फिल्म देखने ना जायें। पैसा आपका है, समय आपका है, आपको तय करना है उसका इस्तेमार किस रूप में किया जाना है। देखना जबरदस्ती है क्या? भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है उसे देखने ना जाए। जो बातें कही गयी है, उसे सेंसर बोर्ड को देखना चाहिए था। इस प्रकार से जो हमारे महापुरुष है जो हमारे आराध्य हैं उनके मुख से इस प्रकार का शब्द बुलवाना उचित बात नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

इससे पहले रेणुका सिंह ने ट्वीट कर आदिपुरुष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की मांग की थी। रेणुका सिंह ने कहा है कि ..

फिल्म आदिपुरुष जो रामायण पर आधारित है। जिसमें आराध्य प्रभू श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान और अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरह से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है, मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलसे आशा करती हूं कि श्रीराम के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का जल्द ही आदेश जारी करेंगे।

रेणुका सिंह, केंद्रीय मंत्री

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आदिपुरुष फ़िल्म पर विवाद को लेकर कहा कि

विरोध और समर्थन की बात नहीं है, राम आस्था और हिंदुस्तान की संस्कृति की बात है, जन-जन पर राम बसे हुए हैं, भगवान राम के प्रति आदर और सम्मान भाव होना चाहिए, यदि कुछ भी इसके विपरीत है तो समर्थन नहीं करेगा

रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

Back to top button