शिक्षक/कर्मचारी

वेतन विसंगति अपडेट: प्रमुख सचिव से वेतन विसंगति के मुद्दे पर फेडरेशन ने की चर्चा, मनीष मिश्रा बोले- विभाग से अच्छी खबर का इंतजार

रायपुर 30 जून 2023। महासंकल्प सभा के पूर्व शुक्रवार को सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने आज प्रमुख सचिव से मुलाकात की। इस दौरान प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से फेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात कर लौटे अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि चर्चा कई मुद्दों पर हुई, लेकिन सबसे अहम बातें वेतन विसंगति की हुई। प्रमुख सचिव से एक बार फिर मांगों के संदर्भ में बातचीत की गयी और फेडरेशन के संकल्प सभा को लेकर भी बता दिया गया । उन्होंने बताया कि इस बार विभाग का रुख वेतन विसंगति को लेकर थोड़ा अलग दिख रहा है। मनीष मिश्रा ने बताया कि …

हमारी अलग-अलग मुद्दों पर आज प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से चर्चा हुई। प्रमुख सचिव का रिस्पांस आज अन्य बार की तुलना में ज्यादा अच्छा था। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि विभाग में आपकी मांगों पर विचार हो रहा है, सरकार के विचाराधीन आपकी मांगें हैं, विभाग की तरफ से भी कुछ प्रक्रिया चल रही है। सरकार जल्द ही इस पर कुछ निर्णय लेगी, वेतन विसंगति की मांगों को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखायी है। हालांकि ऐसा आश्वासन हमें पहले भी मिला है, इसलिए हम सरकार के कदम का इंतजार करेंगे और नहीं कुछ समाधान हुआ, तो हमारा संकल्प सभा निर्धारित पहले की तरह रहेगा

मनीष मिश्रा, अध्यक्ष, सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन

मनीष मिश्रा ने आगे बताया कि हमने अपने संकल्प सभा के बारे में भी प्रमुख सचिव को जानकारी भी मौखिक रूप से दी है और लिखित रूप से भी सूचना दे दी है। मनीष मिश्रा ने कहा कि ..

देखिये हमारे मौजूदा कार्यक्रम दीवार और पोस्टर लेखन के साथ-साथ संकल्प सभा को लेकर विभाग के अंदर सुगबुगाहट तो है, हमने तय कर दिया है कि 8, 9, 10 जुलाई को संकल्प सभा करेंगे और पूरे प्रदेश में वादाखिलाफी को जवाब देने का संकल्प देंगे। ये संकल्प सभा भले ही प्रदर्शन और धरना नहीं है, लेकिन शिक्षक परिवार की तरफ से सरकार को साफ संकेत हैं, कि छल का अंजाम कभी अच्छा नहीं होता।

मनीष मिश्रा, अध्यक्ष, सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन

Back to top button