शिक्षक/कर्मचारी

संयुक्त शिक्षक संघ का विधानसभा घेराव 14 को…. संघ की तरफ से आंदोलन की विधिवत सूचना प्रशासन को दी गयी….

रायपुर 6 दिसंबर 2021। शिक्षक अब मांगों पर मुखर हो गये हैं। लगातार शिक्षक संगठन अपनी-अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गये हैं। संयुक्त शिक्षक संघ ने 14 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इससे पहले प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई में शिक्षक राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे और फिर विधानसभा के लिए कूच करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षकों की एक सूत्री माँग सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करते हुए शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक, शिक्षा गारंटी गुरुजी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सम्पूर्ण शिक्षकीय सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ देने की मांग को लेकर आंदोलन का आह्वान किया है।

आंदोलन को लेकर आज संयुक्त शिक्षक संघ ने विधिवत सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग सहित जिला कलेक्टर रायपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक रायपुर को दे दी है।
ज्ञात हो कि भूपेश बघेल विपक्ष में रहते हुए सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए हर आंदोलनों पर शामिल होते रहे हैं। वही मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया था कि पहला साल किसानों के लिए रहेगा, दूसरे साल में आप लोगों की मांगें पूरी कर दी जायेगी। किन्तु आज तीन साल बीतने को है, शिक्षकों की मांगें जस की तस है। इसलिए प्रदेश के शिक्षक आंदोलन के लिए विवश हो गए हैं।

 

आज सूचना ,ज्ञापन देने में शामिल संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन,प्रांतीय सचिव ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचन्द जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, सहायक शिक्षक प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे,जिलाध्यक्ष रायपुर पवन सिंह, जिलाध्यक्ष कोंडागाँव कौशल नेताम, लोकेश्वर साहू जिला मीडिया प्रभारी दीपेन सिन्हा ने सँयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश के सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, व्याख्याताओं से अपील किया है कि आगामी 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित धरना, रैली ,विधान सभा घेराव में शामिल होकर अपने हक की लड़ाई में सहभागी बने ।

Back to top button