Business

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज,अपना खुद का बिजनेस चलाकर अपनी मर्जी से काम करे. खुद के बिजनेस में लोग जमकर प्रॉफिट भी कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ग्वाले ने लोगों के साथ अपना बिजनेस शेयर किया,आइये आपको बताते है भैसियो का तबेला कैसे चलाया जाता है और कैसी उनकी डेली रूटिंग होती है तो बने रहिये अंत तक-

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज

Read Also: Oneplus के पुर्जो की वाट लगाएगा Nokia स्मार्टफोन जिसमे मिलेंगे दमदार फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा

सुबह से शाम तक का रूटिंन 

वीडियो में शख्स को अपने सुबह की शुरुआत साढ़े तीन बजे करते दिखाया गया. शख्स इतनी सुबह उठने के बाद अपने तबेले की तरफ चला गया. इसके बाद उसने अपने साथियों को उठाया. सबने उठकर भैंस को दुहना शुरू किया. एक बार जब सभी भैंसों को दुह लिया गया, तब इस दूध को लोगों के घर पहुंचाने का काम शुरू किया गया. इसके आगे शख्स ने भैंसों की रूटीन लोगों को दिखाई !

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज

कितना निकलता है दूध

भैंस का डेयरी फार्म किसानों को काफी प्रॉफिट देता है. शख्स ने दिखाया कि सुबह उठने के बाद सारे भैंसों को दुहा जाता है. डेयरी में निकला दूध एक जगह वर्कर्स को दिया जाता है जो उसे घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं. इसके बाद खटाल में भैंसों को नहलाया जाता है.

जाने 200 भैसियो के तबेले का सुबह से लेकर शाम तक का रूटिंग कैसे करे मैनेज

भैसियो का डेली रूटिंग ऐसा होता है

सभी भैंसों को एक लाइन में खड़ा करके नहलाया जाता है. इनके ऊपर पाइप से पानी छिड़का जाता है. एक बार जब सभी भैंसों को नहला दिया जाता है, उसके बाद इन्हें खाने को दिया जाता है. इनके खाने को इनके खड़े होने की जगह पवार पहले ही डाल दिया जाता है. एक बार इनका पेट भर जाता है, उसके बाद इन्हें पानी पिलाया जाता है. लोग दो सौ भैंसों के खटाल को देखकर हैरानी जताई. साथ ही लिखा कि बिना मेहनत पैसे नहीं कमाए जा सकते!

Back to top button