क्राइम

CG – गला रेत कर युवक की बेरहमी से हत्या, पिछले 12 घंटे से था लापता, जंगल में मिली लाश…..हत्यारों की तलाश मेें जुटी पुलिस

 

कोरबा 23 अक्टूबर 2021- कोरबा के बालकों थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दिये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक शुक्रवार की शाम से घर नही लौटा था, जिसकी लाश आज करीब 12 घंटे बाद गांव के करीब जंगल से मिली है। पूरा घटनाक्रम बालकों थाना के ग्राम करूमौहा का बताया जा रहा है। यहां रहने वाला 31 वर्षीय कुलदीप सिंग बंजारे की लाश आज सुबह जंगल से लहूलुहान हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि कुलदीप बंजारे शुक्रवार की शाम 5 बजें के लगभग घर में यह बोलकर निकला था, कि कुछ देर में वह वापस घर लौट आएगा । लेकिन शाम 7 बजें तक कुलदीप के वापस नही लौटने पर चिंतित घर के लोगों ने उसके मोबाईल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन कुलदीप का मोबाईल स्वीच आफ मिला, जिसके बाद घर के लोग देर रात तक कुलदीप की पतासाजी करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कोई खास जानकारी नही मिल पाया। आज दूसरे दिन सुबह कुलदीप के घरवालें एक बार फिर से उसकी तलाश करने निकले थे, तभी उन्होने पिछले 12 घंटे से लापता कुलदीप की लहूलुहान लाश नहर किनारे झाड़ियों में देखी। मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि कुलदीप की किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। इस घटना की जानकारी तुरंत घरवालों ने रजगामार पुलिस चौकी को दी गयी। जिसके बाद बालकों थाना प्रभारी सहित सीएसपी योगेश साहू घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों की माने तो हत्यारों ने कुलदीप पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या की है। मृतक के गर्दन, पेट और पैर पर धारदार हथियार से गहरे जख्म के निशान मिले है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीएसपी योगेश साहू के नेतृत्व में तत्काल मौके पर डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया, ताकि हत्यारों का सुराग जुटाया जा सके। बालकों पुलिस ने इस अंधे कत्ल के मामले पर हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारें पुलिस की गिरफ्त में होगें।

Back to top button