शिक्षक/कर्मचारी

व्याख्याता LB को DDO अधिकार दिया जा सकता है या नहीं ? जवाब में संयुक्त संचालक ने JD को जारी किया ये पत्र…

दुर्ग 11 नवंबर 2022। व्याख्याता एलबी को DDO पावर दिया जा सकता है कि नहीं ? ये विवाद काफी वक्त से चला आ रहा है। शुरुआती वक्त में इस बात को लेकर काफी विवाद की स्थिति सामने आयी थी, लेकिन संविलियन के चार साल बाद भी अभी तक स्थिति ये साफ नहीं हो पायी है कि आखिरकार व्याख्याता एलबी को डीडीओ का पावर दिया जा सकता है कि नहीं?

इस मामले में टीचर्स एसोसिएशन ने दुर्ग संभाग में आपत्ति दर्ज करायी थी कि उन्हें प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम करते लंबा समय गुजर चुका है, बावजूद उन्हें संवितरण अधिकार नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में संयुक्त संचालक ने दुर्ग संभाग के सभी DEO को निर्देश दिया है कि व्याख्याता एलबी को आहरण संवितरण अधिकार देने के लिए पूर्व में जारी पत्र के आधार पर कार्यवाही करें।

Back to top button