शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन ब्रेकिंग : प्रमोशन से वंचित शिक्षकों के लिए राहत की खबर, JD ने सभी DEO व BEO को जारी किया निर्देश, गैरजिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

बिलासपुर 28 अप्रैल 2023। प्रमोशन से वंचित रह गये शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। बिलासपुर संयुक्त संचालक ने पदोन्नति से वंचित रह गये शिक्षकों के लिए नया निर्देश जारी किया है। सभी डीईओ और बीईओ को आदेश जारी कर संयुक्त संचालक ने पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को भी मौका देने की बात कही है। अपने आपदेश में संयुक्त संचालक एसके प्रसाद ने कहा है किपदोन्नति से वंचित शिक्षकों से ऐसी शिकायत हो रही है कि उनका नाम पदोन्नति में छोड़ दिया गया है, कुछ ऐसे शिक्षक सीधे इस प्राप्त कार्यालय में शिकायत करने आ रहे है जिससे कि शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

ऐसे में डीईओ और बीईओ को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई शिक्षक आपके जिले मे या विकासखंड में पदोन्नति से वंचित हुआ है तो उनका अभ्यावेदन प्राप्त करें एवं सेवा पुस्तिका से मिलान करते हुए यदि दी गई तिथि के अंदर आ रहे है तो उनका प्रस्ताव अपने अभिमत सहित इस कार्यालय को एक सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करें। उक्त वंचित शिक्षकों कि पदोन्नति 20 मई 2023 के बाद मई में ही संपन्न करते हुए उनको पत्र वरियता आदेश दिनांक से दी जावेगी।

जो भी शिक्षक आपके जिला एवं विकासखंड से पदोन्नति से वंचित हो गए है एवं किन कारणों से वंचित हुए हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार है, उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए ऐसे लिपिक का नाम अनुशासनात्मक कार्यवाही करने अनुशंसा सहित इस कार्यालय को प्रेषित करें।

Back to top button