ब्यूटी टिप्स

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन ,स्टाइलिश दिखना हम सभी को काफी पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं बदलते दौर में आजकल ट्रेडिशनल लुक के साथ डोरी वाले ब्लाउज को पहनना बहुत पसंद किया जा रहा है,आइये आज हम आपको ब्लाउज़ डिजाइन का लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन बताते है तो बने रहिये अंत तक-

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन

Read Also: 7th Pay Commission: अप्रैल में बदलेगा DA का फार्मूला,जाने कैसे होगा कैलकुलेशन

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन

सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन

वैसे तो सिंगल डोरी में आपको ब्लाउज के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ हुक लगाए बैन नेक डिजाइन का सेटअप लें और बैक ब्लाउज में नीचे की तरफ सिंगल डोरी लगाएं। इसके लिए आप कोशिश करें कि डोरी की लेंथ को ज्यादा से ज्यादा हिस्से और लटकन के लिए हैवी डिजाइन चुनें।

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन

हॉल्टर नेक डोरी ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक लाइन में आपको कई तरीके के ब्लाउज डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आजकल प्लेन और डोरी में इसके काफी डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं। नेक के आलावा बैक में भी आप इस तरह के ब्लाउज में डोरी लगवा सकते हैं। ध्यान रहे कि एक से ज्यादा डोरी लगवा रहे हैं तो लटकन केवल एक ही डोरी में लगवाएं और दूसरी वाली डोरी को ऐसे ही छोड़ दें।

डोरी वाले ब्लाउस लेहंगा हो या साडी बेहद खूबसूरत जचते है,देखे न्यू एंड ट्रेंडी डिजाइन

ट्रिपल डोरी ब्लाउज डिजाइन

स्टाइलिश तरीके से डोरियों को ब्लाउज में लगाना चाहते हैं तो इस तरीके से आप 2 से 3 डोरियों को अलग-अलग तरह से बैक में लगा सकते हैं। नेकलाइन में जो डोरी लगाई जा रही हैं, उसमें आप लेयर वाली लॉन्ग लेंथ की लटकन को स्टाइल करवा सकते हैं। बेची गई दोनों डोरियों के लिए आप स्टेनलेस स्टील स्टाइल में डोरी बनवा सकते हैं। इस तरह का डिज़ाइन विशेष रूप से हैवी स्केल के लिए सबसे अच्छा रहता है।

Back to top button