हेडलाइन

LPG हुआ सस्ता,महीने के पहले दिन महंगाई पर राहत

नई दिल्ली 1 जून 2023।जून की शुरूआत महंगाई पर राहत की खबर के साथ हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो गई है। एक जून से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये घटा दी है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर की गई है। इस कदम से कारोबारियों को राहत मिलेगी। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। इसी तरह सरकारी तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल भी सस्ता कर दिया है। जिसका फायदा एयरलाइन कंपनियों को मिलेगा।

इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1773 रुपये हो गया है। जबकि मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1725 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर क दाम 1875.50 रुपये पर आ गए हैं। इसी तरह चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिलेगा। इसके पहले मई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 172 रुपये घटे थे।

Back to top button