टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

LPG Price Reduced: LPG सलेंडर सस्ता: आम लोगों को थोड़ी राहत! नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घटे दाम

Commercial LPG Price Reduced: देश में बढती महंगाई के बीच मोदी सरकार ने थोड़ी राहत दी है। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की है। सरकार के इस कटौती के दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में सरकार द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.50 की कटौती होने से आम जनता के लिए किसी राहत से कम नहीं है।

हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में चार बार बढ़ोतरी की गई थी। इस साल जनवरी में दिल्ली में 1,768 रुपये के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (इंडेन गैस)
दिल्ली में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2028 है। वहीं कोलकाता में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2132 है। मुंबई में 1980 और चेन्नई में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2192.50 है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमतों में ज्यादा होता है उतार-चढ़ाव
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। पिछले साल दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में बिक रहा था। एक साल में सिर्फ दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपये की गिरावट देखी गई है।

मार्च में, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को सालाना 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सभी परिवार 12 सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर ले सकते हैं।

Back to top button