अध्यातम

महेश नवमी पर्व कल पूरे प्रदेश में उत्साह के साथ सेवा कार्य कर बनाया जाएगा

रायपुर 7 जून 2022।माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस “महेश नवमी” पर्व कल 8 जून को पूरे प्रदेश में उत्साह के साथ मनाया जाएगा इसी कड़ी में प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव में प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मूंदड़ा एवं पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी के आतिथ्य में प्रातः 9 बजे भगवान महेश का अभिषेक कर 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा,उक्त जानकारी देतर हुए माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष पवन डागा एवं महामंत्री संजय लड्ढा ने बताया कि 11 बजे वृद्धाश्रम में वृद्ध माता-पिता को भोजन करवाया जाएगा तत्पश्चात 11:30 बजे गौशाला में गौ माता को गौचारा खिलाया जाएगा। श्री डागा ने बताया कि शाम 4 बजे माहेश्वरी भवन से भगवान शिव-पार्वती के विवाह की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शाम 7 बजे माहेश्वरी भवन पहुंचेगी जहां शाम 7:30 बजे से समाज बंधुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सूर्यकांत चितलांगिया,बृजकिशोर सुरजन, श्रीकांत, मोतीलाल सोनी,जिला अध्यक्ष सुनील मूंदड़ा,प्रदेश महिला संगठन की अध्यक्ष अमिता मुंदडा, शरद राठी, ओम लड्ढा, राजेंद्र लड्ढा, सागर चितलांगिया, तरुण सदानी, विजय भट्टड़, आशीष सोनी, ओमप्रकाश डागा, घनश्याम भूतड़ा, सत्यनारायण डागा, सुशील माहेश्वरी, आनंद लोहिया, नरेश लोहिया सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहेंगे।

Back to top button