ब्यूरोक्रेट्स

VIDEO : IPS अंकिता को बस्तर से कुछ इस अंदाज में पुलिस अफसरों ने दी विदाई…गाड़ी को धक्का लगा अफसरों ने किया विदा….खैरागढ़ में OSD की संभालेंगी कमान

रायपुर 1 मई 2022। IPS अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की तेज तर्रार पुलिस अफसर हैं। 2018 बैच की यंग IPS अंकिता हमेशा अपने वर्किंग स्टाइल की वजह से चर्चाओं में रहती है। कड़क मिजाज की इस पुलिस अफसर को हाल ही में राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। राज्य सरकार ने उन्हें नवगठित खैरागढ़ जिला का OSD बनाया है। इससे पहले वो बस्तर में नक्सल आपरेशन का जिम्मा संभाल रही थी।

Female IPS took command of Naxal operation in Bastar Chhattisgarh Bollywood  actress Raveena Tandon told real heroine - बस्तर में महिला IPS ने संभाली  नक्सल ऑपरेशन की कमान, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया

नये जिले में ज्वाइनिंग से पहले IPS अंकिता को बस्तर में साथी पुलिसकर्मियों से शानदार विदाई दी। अंकिता शर्मा की गाड़ी को धक्का देकर पुलिस अफसरों ने उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने और सर्वोच्च मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarh Woman Ips Officer Ankita Sharma Searches Forest Of Bastar Pics  Viral ANN | छत्तीसगढ़ के इस महिला आईपीएस अफसर की हो रही जमकर तारीफ, बॉलीवुड  एक्ट्रेस ने भी कहा असली ...

आईपीएस अंकिता की बस्तर से विदाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंकिता शर्मा की गाड़ी को दर्जनों पुलिसकर्मी धक्का देकर आगे बढ़कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीडियो में अंकिता उन तमाम पुलिसकर्मियों का अभिवादन भी करती दिख रही है।

अंकिता शर्मा : बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला IPS के हाथ  में, जानें कौन हैं ये लेडी सिंघम? | IPS Ankita Sharma became first woman to  command Bastar

आपको बता दें कि IPS अंकिता बस्तर में नक्सल आपरेशन की कमान संभालने से पहले राजधानी रायपुर में भी बतौर CSP अपनी जिम्मेदारी संभाल चुकी है। इस दौरान उनका नशे के खिलाफ चलाया अभियान काफी चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने कई रसूखदारों की नकेल कसकर रख दी थी। बस्तर पोस्टिंग के दौरान भी नक्सल आपरेशन को वो खुद लीड करती थी। बीहड़ों में कई बार वो सर्चिंग के लिए अपने साथियों के साथ निकली।

Back to top button