हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के खाते में जानिये अब किस डेट को आयेंगे पैसे, 7 मार्च वाली तारीख आगे बढ़ी

रायपुर 6 मार्च 2024। महतारी वंदन योजना का पैसा अब 10 मार्च को महिलाओं के खाते में आयेगा। पहले 7 मार्च को योजना का पैसा आना था, लेकिन प्रधानमंत्री का समय नहीं मिल पाने की वजह से कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 10 मार्च के आसपास का कार्यक्रम तय हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी का समय नहीं मिलने से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले माता-बहनों को राशि ट्रांसफर की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर शामिल होंगे।

योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा

योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले महिलाओं ने आवेदन भरा था, जिसमें निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का और पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ा था। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत किया गया था।

Back to top button