हेडलाइन

प्रदेश भर के कर्मचारी- अधिकारी जिला व तहसील मुख्यालयों में लंबित मांगो को लेकर आज सौपेंगे ज्ञापन, फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार जैन ने बताई क्या है मांगें

प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी जिला एवं तहसील मुख्यालयों में लंबित मांगो को लेकर आज सौपेंगे ज्ञापन

रायपुर 3 मार्च 2023। मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, वेतन विसंगति सहित 4 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के माध्यम से एवं सभी तहसील मुख्यालयों मे SDM व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।


छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष केदार जैन एवं प्रचार प्रसार मंत्री टार्जन गुप्ता ने आव्हान करते हुवे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को इस क्रमिक आंदोलन को सफल बनाने का अपील किया है।


कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार जैन ने बताया कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन ज्ञापन व आंदोलन की राह पर है जिसके तहत 3 मार्च को पूरे प्रदेश के जिला व तहसील मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा

केदार जैन ने बताया कि हमारी

मांगे इस तरह है।–

1) लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एल.बी. संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ, शिक्षा विभाग संवर्ग, स्वास्थ विभाग संवर्ग, महिला बाल विकास, वन विभाग, पशु पालन सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनोक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौपी जाये।

2) प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाये ।

जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाये । साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को पूरा किया जावें ।

4) प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी, पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाये।

उक्त मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये। प्रेस विज्ञप्ति मीडीया प्रभारी अमित दुबे द्वारा जारी किया गया।

Back to top button