हेडलाइन

PSC पर पंगा : PSC रिजल्ट को लेकर पॉलटिकल बवाल, भाजयुमो का जोरदार प्रदर्शन, कहीं तोड़े बैरिकेट, तो कहीं झूमा झटकी

रायपुर 19 मई 2023। पीएससी रिजल्ट को लेकर सुलगी सियासत पर बवाल जारी है। भाजयुमो ने आज पीएससी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के लगाये बैरिकेट को भाजयुमो ने तोड़ दिया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में घेराव के दौरान पुलिस के साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं की हल्की झूमा झटकी भी हुई। प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि जिस दिन से पीएससी का फ़ाइनल परिणाम आया है, तब से उम्मीदवारों में बहुत नाराजगी है। क्योंकि अनेक बड़े अधिकारियों ने अपने परिवार के सदस्यों को इस परिणाम में अधिकारी बनवा दिया गया। पीएससी के चेयरमैन ने अपने पुत्र को भी डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया। कांग्रेस नेता के बेटी-दामाद, डीआईजी की बेटी ऐसे पूरे मेरिट लिस्ट में पूर्णता भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।

श्री भगत ने बताया कि सालों से अभ्यर्थी लोग इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, अपने भविष्य के लिए माता-पिता के सपने के लिए आज उन सब सपनों को भूपेश बघेल सरकार ने चूर कर दिया है। इतनी बड़ी संस्थान जहाँ से लोग राज्य की तरक्की के लिए चुने जाते हैं, उस क्षेत्र को भी बदनाम कर दिया इस भूपेश सरकार ने। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार ये सिद्ध हो चुका है। कोल, शराब,चावल,गोठान के बाद अब पीएससी घोटाला भी शामिल हो गया है।75-75 लाख में लोगों का भविष्य बेच दिया गया ऐसा जो आज एक बात सामने आ रही है। कितने मुश्किल से मा बाप अभ्यर्थी कर्ज ले कर के इस डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी, वित्त अधिकारी आदि की पढ़ाई करता है। ये सारे सपने भूपेश सरकार ने बर्बाद कर दिए है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को कितना पैसा चाहिए, ऐसी कौन सी भूख है इनकी जो मिट नहीं रही?

भूपेश सरकार में सिर्फ घोटाला घोटाला ही निकल रहा है। कांग्रेस पार्टी घोटाले वाले पार्टी है इनको सिर्फ जनता के पैसा से अपना जेब भरना है और कोई मतलब नही इनको। देश को 60 साल से ज्यादा लूटने के बाद भी भूख खत्म नहीं हो रही है इनकी जनता से किये हुए वादे से मतलब नहीं सिर्फ अपना जेब बैंक बैलेंस और गांधी परिवार का एटीएम बनने से मतलब है। एक परिवार की पार्टी से और कुछ उमीद कर भी नहीं सकते।

Back to top button