हेडलाइनटॉप स्टोरीज़

पटवारी का घूसकांड : राजस्व मामला निपटाने के नाम मांगे 50000 रूपये, कलेक्टर से शिकायत के बाद जांच शुरू

बिलासपुर 2 अप्रैल 2024।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पटवारी की अवैध उगाही का मामला सामने आया है जहां कोटवार के माध्यम से किसान से राजस्व मामले का निपटारा करने के लिए हजारों रूपये की मांगे थे। जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत की और जांच दल के सामने ग्रामीणों ने पैसे लौटाने की मांग की।

पूरा मामल बिलासपुर जिले के बेलतरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकर का बताया जा रहा है जहां रहने वाले एक किसान से पटवारी रवि डोंगरे ने फौती, नामांतरण, खाता बटवारा करने के नाम पर 50 हजार की मांग की। पटवारी ने गांव के कोटवार के पास पैसे छोड़ने की बात कही। किसान ने कोटवार के पास पैसे छोड़ दिये और फिर किसान ने पटवारी की अवैध उगाही की शिकायत कलेक्टर के पास की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की।

जिसके बाद बेलतरा तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। जहां जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पटवारी रवि डोंगरे और कोटवार से पैसे लौटाने की मांग की। फिलहाल जांच टीम मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौपेंगे फिर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button