हेडलाइन

गोंड़ समाज के आस्था के प्रतीक पेनशक्ति सल्ला गागरा स्थापित, रंगमंच लोकार्पित, शिक्षादान योजना का हुआ शुभारंभ


धमतरी 10 मई 2023। गोंडवाना समाज कर्मचारी प्रभाग तहसील – नगरी द्वारा नवनिर्मित प्रकृति शक्ति सल्ला गागरा पेनठाना एवं रंगमंच का लोकार्पण समारोह आज शनिवार को गोंडवाना सामाजिक भवन चुरियाराडिही नगरी में ग्राम के गायता फरस राम नेताम ,,गोंडी धर्माचार्य बलराम सोरी द्वारा पेनशक्तियों की सेवा अर्जी के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम छठ्ठी नेंग , दिया दिखाने की रस्म के साथ पेनशक्तियों का गोंडी रीति नीति के तहत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र एवं संरक्षक गो. स. तह नगरी अध्यक्षता रामप्रसाद मरकाम,अध्यक्ष गोंडवाना समाज तह .नगरी,विशिष्ट अतिथि श्रवण मरकाम पूर्व विधायक एवं संरक्षक गो. स. तह. नगरी, श्रीमती अंबिका मरकाम पूर्व विधायक एवं संरक्षक, पीलाराम नेताम संरक्षक गो. स. तह नगरी बिंदा नेताम संरक्षक गो. स. तह नगरी ,सोपसिंह मंण्डावी अध्यक्ष गो.स. विकास समिति तह. नगरी,मयाराम नागवंशी सलाहाकार गो. स. विकास समिति तह नगरी मा. शोभीराम नेताम संरक्षक गो.स. विकास समिति तह. नगरी, मनोज साक्षी सदस्य जि. पंचायत धमतरी ,के. एस. ठाकुर महासचिव गो. स. विकास समिति तह नगरी , भुनेश्वरी नेताम अध्यक्ष महिला प्रभाग गो. स. तह नगरी, प्रमोद कुंजाम अध्यक्ष युवा प्रभाग गो. स. तह. नगरी, प्रेमलता ध्रुव प्राचार्य ,रामेश्वरसिंह मरकाम एस. डी. ओ. फारेस्ट एवं समस्त उपक्षेत्र अध्यक्ष गण, तहसील सदस्य गण, महिला प्रभाग युवा प्रभाग गोंडवाना समाज तह नगरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

वहीं सल्ला गागरा स्थापना के पश्चात रंगमंच का फिता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत सत्कार हुआ,कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष द्वारा स्वागत अभिनंदन तथा प्रतिवेदन वाचन किया गया कर्मचारी प्रभाग द्वारा कोया बुक बैंक की स्थापना हेतु नवीन भवन तथा सामुदायिक शौचालय का मांग विधायक से किया गया है।

जिसे विधायक ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया है, साथ ही शिक्षा दान योजना का शुभारंभ किया गया जहां सामाजिक जनों नें आर्थिक सहयोग देकर प्रतिभावान तथा निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए मदद दिया जाएगा। इस अवसर पर बोर ई,गुडरापारा के नर्तक दल द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इस आयोजन पर कर्मचारी प्रभाग के अध्यक्ष मोहन सिंह कु्र्रू,डोमार सिंह ध्रुव,,कृष्णा मरकाम,,डॉ सोनल ध्रुव,बुधराम नेताम,बलराम सोरी, बिसाली राम ध्रुव,गंगाराम नेताम ,सुरेंद्र नेताम,द्वारिका नेताम,जोहन नेताम,विश्राम मरकाम,रैन कुमार नेताम,जेएल चंद्रवंशी,किशोर नेताम,रुखमन मण्डावी,,रमतु नेताम,बलराम सोरी,नारद कुंजाम,शंकर नेताम, आसत सामरथ,किशोर नेताम,उत्तम मंडावी,लक्ष्मीनाथ नेताम,किशन नेताम,महेश मरकाम युवा प्रभाग से पोखन नेताम,वेद प्रकाश मण्डावी,रविशंकर नेताम सहित,समस्त कर्मचारी प्रभाग,महिला प्रभाग एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Back to top button