लेटेस्ट न्यूज़

Petrol Diesel Prices: इन दो राज्यों में कम हुए दाम और कई प्रदेशो में मारा उछाल,जाने

Petrol Diesel Prices: इन दो राज्यों में कम हुए दाम और कई प्रदेशो में मारा उछाल,जाने,आज सुबह 6 बजे ब्रेंट क्रूड 82.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार रहा है. वहीं, क्रूड 78.54 ड़लर प्रति बैरल के भाव पर सपाट है. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.,आइये आपको आज के पेट्रोल डीजल के दामों से अवगत कराते है तो बने रहिये अंत तक-

Petrol Diesel Prices: इन दो राज्यों में कम हुए दाम और कई प्रदेशो में मारा उछाल,जाने

Read Also: 7th Pay Commission: अप्रैल में बदलेगा DA का फार्मूला,जाने कैसे होगा कैलकुलेशन

Petrol and diesel prices in 4 metros

– Delhi में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– Mumbai में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– Kolkata में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– Chainnai में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

How much did the prices change in these cities?

– Noeda में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
–gajiyabad में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
–laknew में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– patan में पेट्रोल 107.50 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

New rates are released every morning at 6 am

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

Petrol Diesel Prices: इन दो राज्यों में कम हुए दाम और कई प्रदेशो में मारा उछाल,जाने

This is how you can know today’s latest prices

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं!

Back to top button