बिग ब्रेकिंग

दौरे पर पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा , 4200 करोड़ की देंगे सौगात

दिल्ली 12 अक्टूबर 2023|पीएम नरेंद्र मोदी आज 12 अक्‍टूबर गुरुवार को उत्‍तराखंड का दौरा करेंगे. इस बीच वो पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. इस बीच वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और गुंजी गांव में लोगों से संवाद भी करेंगे. साथ ही पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट भी शेयर किया है.

पिथौरागढ़ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर तैयार है जहां नैनी सैनी हवाईअड्डे से जनसभा स्थल तक छह किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों को दर्शाते भित्तिचित्रों और चित्रकारी से सजाया गया है । पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरूआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ की । उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे । 

जागेश्वर धाम में भगवान शिव की करेंगे पूजा

अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को आदि कैलाश और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री जी इस क्षेत्र को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे और उनके आगमन से आदि कैलाश पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई पहचान प्राप्त होगी ।’

इससे पहले पीएम मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.

Back to top button