क्राइमहेडलाइन

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के हत्यारे का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 50 हजार रुपये का था इनाम

मुजफ्फरनगर 1 अप्रैल 2023: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है वो भी यूपी से, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक वांटेड बदमाश का एनकाउंटर किया है, जिसने साल 2020 में सुरेश रैना के बुआ-फूफा पर पर हमला किया था जिसमें दोनों की मौत हो गई थी.

दरअसल आपको बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के कुछ सदस्य क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. इसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस को जब एक बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की.

पुलिस ने जब आत्मरक्षा में फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं. बहरहाल पुलिस ने थानाध्यक्ष शाहपुर और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने मौके से मृतक के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल ,एक रिवाल्वर, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद बावरिया गिरोह का एक शातिर सदस्य था. उस पर कई राज्यों में लूट और डकैती के तकरीबन 15-16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन की मानें तो मुठभेड़ में ढेर हुआ ये शातिर बदमाश राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ फूफा और एक अन्य की हत्या में वांछित चल रहा था जिस पर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.

पुलिस कप्तान ने बताया कि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा है उसके लिए कॉबिंग जारी है. जब इस मृतक के बारे में पता किया गया तो पता चला कि मृतक का नाम राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता-फिरता है, यह दुदार्त अपराधी है. इसके खिलाफ जो सबसे चर्चित मुकदमा है वो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ा है. उनके बुआ-फूफा और परिवार के एक और जन की डकैती के वक्त हत्या कर दी गई थी. उस घटना में ये वांटेड चल रहा था.

Back to top button