हेडलाइन

शिक्षकों पर बड़े एक्शन की तैयारी: JD का DEO को कड़ा पत्र, लिखा, लंबे समय से गायब शिक्षकों की छुट्टी ना करें स्वीकृत, निलंबन के बजाय बर्खास्तगी के निर्देश

रायपुर 23 फरवरी 2023। लंबे समय से गायब शिक्षकों और कर्मचारियों पर अब बर्खास्तगी की गाज गिरने वाली है। रायपुर संयुक्त संचालक ने इस संदर्भ में सभी DEO को निर्देश जारी कर दिया है। पत्र में संयुक्त संचालक ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जो भी कर्मचारी अनाधिकृत रूप से गायब है, उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे कर्मचारी जो अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें निलंबन में रखना आवश्यक नहीं है, क्योंकि ऐसा करने पर वह निलंबन भत्ते की मांग करते हैं। निर्देश में जेडी ने डीईओ को कहा है कि जो शासकीय सेवक एक माह या उससे अधिक के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, ऐसे कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। ऐसे मामलों में विभागीय जांच की जाए और उस जांच का निराकरण 6 माह के भीतर कर लिया जाए।

JD ने दो टूक निर्देश में कहा है कि अगर आरोप सिद्ध होता है तो कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए। संयुक्त संचालक ने कहा है कि अनाधिकृत अनुपस्थित संबंधी कार्रवाई 30 दिन से कम अवधि के लिए अनुपस्थित रहने वाले अन्य कर्मचारियों के मामले में भी की जानी चाहिए ।

संयुक्त संचालक ने 1 माह से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के अवकाश काल के दौरान के पते और अंतिम पते दोनों ही जगहों पर नोटिस भेजने के निर्देश विभाग की तरफ से दिए गए हैं।

Back to top button