हेडलाइन

CM हाउस में तीजा-पोला की तैयारी शुरू… पकवान बनाते तस्वीर की शेयर… लिखा-‘श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं’….अमित शाह को भी कल के लिए बुलावा

रायपुर 26 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में तीजा पोला के त्योहार की तैयारी शुरू हो गयी है। पकवानों का बनना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने तीजा पोला की तैयारी में बन रहे पकवान का फोटो शेयर किया है। तस्वीर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी पकवान बनाती दिख रही है। मुख्यमंत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है …

तीजा-पोला की तैयारी। श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं। शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीजा का काफी महत्व है। मुख्यमंत्री ने तीजा के लिए कल गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर लिखाहै कि …

कल केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। कल ही छत्तीसगढ़ में हम सब तीज-पोला का त्यौहार मनाने जा रहे हैं। मैंने श्री @AmitShah जी को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति का अनुभव करने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है।

Back to top button