हेडलाइन

प्रमोशन ब्रेकिंग : कल होगी प्रधान पाठक की काउंसिलिंग… इस आधार पर मिलेगा पदांकन.. डीईओ ने जारी किया आदेश..

सरगुजा 29 नवंबर 2022। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरगुजा में सहायक शिक्षकों का प्रमोशन शुरू होने वाला है। सरगुजा डीईओ ने काउंसिलिंग पूर्व सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक कल से प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग होगा। ये काउंसिलिंग 30 नवंबर को होगी।

वहीं 25 नवंबर को ई संवर्ग के खाली पदों पर काउंसिलिंग की जायेगी। वहीं 26, 28 और 29 नवंबर को टी संवर्ग के खाली पदों के लिए काउंसिलिंग की जायेगी। डीईओ ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में वरिष्ठता के आधार पर ई व टी संवर्ग के पुरूष (दिव्यांग को छोड़कर) काउंसिलिंग की जायेगी।

आपको बता दें कि सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा की अगुवाई में जल्द प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद अब विभाग ने काउंसिलिंग शुरू की है। छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का प्रयास के बाद अब विभाग ने फिर से सक्रियता दिखायी है और सरगुजा जिले में काउंसलिंग का आदेश हुआ जारी कर दिया गया है।

इस आधार पर होगी काउंसिलिंग

  • काउंसिलिंग के लिए पहले दिव्यांग विधवा, परित्यक्ता महिला सहायक शिक्षक
  • दिव्यांग महिला सहायक शिक्षक
  • दिव्यांग पुरुष सहायक शिक्षक
  • विधवा व परित्याक्ता महिला सहायक शिक्षक
  • वरिष्ठता के आधार महिला सहायक शिक्षक
  • वरिष्ठता के आधार पुरूष सहायक शिक्षक

Back to top button