Business

RBI Savings Account: RBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वालों की हुई मौज, जाने अपडेट 

RBI Savings Account: RBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वालों की हुई मौज, जाने अपडेट 

RBI Savings Account: RBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वालों की हुई मौज, जाने अपडेट। आज के जमाने में हर शख्स के पास बैंक खाता होना जरूरी है, क्योंकि सैलरी से लेकर मजदूरी और अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे अकाउंट्स में आता है। बैंकों में खाता खुलवाने के लिए सेविंग, करंट और सैलरी अकाउंट जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि, देश में ज्यादातर लोगों के पास बचत खाता होता है। तो उनके लिए ख़ुशख़बरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नॉन-रिफंडेबल फिक्स्ड डिपॉजिट की न्यूतम राशि में बढ़ोत्तरी कर दी है। अगर आपने भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है।

RBI Savings Account: RBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वालों की हुई मौज, जाने अपडेट 

कर सकते हैं 1 करोड़ रुपए तक की निकासी (Can withdraw up to Rs 1 crore)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने न्यूनतम राशि को 15 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया है। इसका मतलब यह है। कि अब आप सभी सावधि जमा (FD) की परिपक्वता से पहले 1 करोड़ रुपए तक की निकासी कर सकते हैं। बता दें कि, बैंक दो तरह की एफडी (FD) ऑफर करते हैं। एक कॉलेबल और दूसरा, नॉन-कॉलेबल। कॉल करने योग्य जमा जल्दी निकासी की अनुमति देते हैं, जबकि गैर-कॉल योग्य जमा नहीं करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि गैर-कॉल योग्य एफडी (FD) की पेशकश के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए या 1 करोड़ रुपए की जा सकती है। और सभी घरेलू सावधि जमा स्वीकार किए जा सकते हैं। ग्राहक पहले इससे कम रकम ही निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़े: 50MP का प्राइमरी सेंसर और 5000mAh की सॉलिड बैटरी वाले Vivo स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट,देखे

दिए गए ये निर्देश नए नियमों पर भी होंगे लागू (These instructions given will also apply to the new rules)

RBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वालों की हुई मौज, जाने अपडेट। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्देश अनिवासी (External) रुपया (NRE) जमा/साधारण अनिवासी (NRO) जमा के लिए नए नियमों पर भी लागू होगा। बैंक समय से पहले निकासी के विकल्प के बिना एफडी (FD) प्रदान करने के लिए स्वतंत्र होंगे। बशर्ते कि ग्राहकों (Single or Joint) से 15 लाख रुपए और उससे कम की राशि में स्वीकार की गई सभी सावधि जमाओं में शीघ्र निकासी की सुविधा होगी। अब नियम में संशोधन किया गया है। NRE/NRO खाताधारकों के लिए 1 करोड़ रुपए तक की एफडी (Fixed deposit) जमा पर शीघ्र निकासी के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

Back to top button